भिवंडी में शांतिभंग करने वालो पर होगी कार्रवाई - भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 16, 2021
- 389 views
भिवंडी।। गत दिनों त्रिपुरा में घटी हिंसक घटनाओं के बाद महाराष्ट्र के कई जिले में बंद के दरमियान कुछ कट्टरपंथियों द्वारा शांतिभग करने की कोशिश की गयी। जिसके बाद अमरावती,नांदेड और मालेगाव में हुए हिंसक घटनाएं घटित हुई। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के नेतृत्व में शांतता कमेटी सदस्य और मस्जिद ट्रस्टियों की एक बैठक बुलाई गयी। इस बैठक में भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने कहा कि वह तरह-तरह की अफवाह वाट्शाॅप ग्रुपों व सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही। इन अफवाहों पर विश्वास न करें कानून व्यवस्था के साथ अमन शांति को कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। कानून व्यवस्था को भंग करने वाले लोगों की खैर नहीं है, उनके विरुद्ध पुलिस सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने कहा की भिवंडी शहर में पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर बनाकर रखा हुआ हैं। यदि किसी ने किसी तरह की गड़बड़ करने की कोशिश की तो वह किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय का हो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
त्रिपुरा में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद महाराष्ट्र प्रदेश के अमरावती, नांदेड़ और मालेगाव में हुई हिंसक घटनाओं के बाद सतर्कता बरतते हुए भिवंडी पुलिस की तरफ से पुलिस संकुल हाल में शांतता कमेटी और मस्जिद के ट्रस्टियों की एक विशेष महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपने विचार रखते हुए शांतता समिति के सदस्यों ने कहा कि किसी राज्य या या अन्य शहरों में हुई घटनाओं की पुनरावृति भिवंडी में नहीं होने दी जाएगी। भिवंडी शहर राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा कानून व्यवस्था को मानने वाला शहर है। यहां सभी जाति धर्म के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। भिवंडी शहर पुरानी घटनाओं भूल चुके है। अब भिवंडी शहर के तमाम जाति धर्म के लोगों ने एक साथ अमन शांति के साथ रहना और जीना सीख लिया है। सभी वक्ताओं ने पुलिस को विश्वास दिलाया कि अन्य शहरों में भले कुछ भी हो, लेकिन भिवंडी में हर हाल पर अमन शांति रखी जाएगी। भिवंडी के नागरिक पुलिस के साथ खड़े हैं। सभी जागरूक नागरिक शहर में अराजक तत्व पर निगरानी रखे हुए हैं। इस तरह की किसी भी घटना की सुगबुगाहट मिलते ही पुलिस को सूचित किया जाएगा। भिवंडी के विकास और शांति व्यवस्था को आज नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने भिवंडी शहर के नागरिकों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के नागरिक सहयोगी और अमन शांति प्रिय है।इस बैठक में भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, पश्चिम विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील वडके सहित सभी छह पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और बड़ी संख्या में भिवंडी पुलिस शांतता समिति के सदस्य व कई मस्जिद के ट्रस्टी शामिल थे।
रिपोर्टर