विभिन्न जगहों से चार वाहन चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहनों को लेकर भय व्याप्त है। वही पर भिवंडी पुलिस वाहन चोरों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत कशेली गांव स्थित हनुमान डेयरी के सामने, काल्हेर गांव निवासी प्रदीप पांडुरंग कलदकर की महेन्द्रा बोलेरो पिकाप को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इसी तरह भंडारी कंपाउंड निवासी मोहम्मद मुस्तकीम मुस्ताक अहमद खान ने नारपोली पुलिस थाना के सामने क्लासिक होटल पर अपनी होंडा शाईन मोटरसाइकिल को पार्क किया था। जिसको भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया गया है।

भोईवाडा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत भादवड नाका निवासी पंकज कुमार शत्रुधन नाथ शुक्ला ने अपनी होंडा शाईन मोटरसाइकिल को अंजठा कंपाउंड, जैन मंदिर के सामने खड़ी किया था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत फातमा नगर निवासी मोहम्मद मोबिन मोहम्मद मोहसीन शेख अपनी ऑटो रिक्शा मुबारक होटल के सामने पार्क किया। जिसे भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस चोरों का तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट