
भिवंडी में ३ लाख ४२ हजार रुपये के जेवर और स्कूटर चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 18, 2021
- 392 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वाहन चोरी व घरफोड़ी की घटनाओं में वृद्धि होने से चोरों को लेकर अब नागरिकों में भय का वातावरण बना रहता है। वही पर पुलिस भी अब इन चोरों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो रही है। इन घटनाओं के क्रम में कोन गांव पुलिस थाना अंर्तगत स्थित सरवली पाडा से ३ लाख ४२ हजार ३६० रुपये का सोना चुराने का मामला प्रकाश में आया है। वही पर भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत से एक होंडा स्कूटर चोरी होने की खबर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कासार अली निवासी मोहित सुरेश गुप्ता ने तीस हजार रुपये कीमत की अपनी स्कूटर पुरानी एसटी डिपों, काप अली के सामने पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। इसी तरह कोन गांव पुलिस ने मुंबई परेल निवासी महेन्द्र मिश्रीमल संघवी ने सरवली पाडा के बाबोसाइड स्ट्रीयल पार्क स्थित हिया ज्वैलर्स में काम करने वाले रहमान शेख नामक व्यक्ति को सोने का जेवर बनाने के लिए १८ कैरेट का ६७.०४ ग्राम सोना और २२ कैरेट का ३८.३९ ग्राम सोना कुल मिलाकर ८५.५९ ग्राम सोना दिया था। जिसे शेख ने चोरी कर लिया है। इस घटना की शिकायत पर कोन गांव पुलिस ने मोईकम शेख के खिलाफ भादंवि की धारा ३८१ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एन.बी.गिरासे कर रहे है
रिपोर्टर