समाजवादी पार्टी का प्रदेश प्रतिनिधि मंडल मृतक बृजेश के परिवार से मिला

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मैं सलून संचालक, खोजवा,  निवासी बृजेश कुमार शर्मा की दीपावली के दिन चाकुओं से गोद कर की गयी निर्मम हत्या की जांच के लिए *समाजवादी पार्टी* की प्रदेश स्तरीय कमेटी का प्रतिनिधिमंडल 19 नवंबर को बृजेश के आवास खोजवां पहुंचा । प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिवार से मिलकर इस हत्याकांड के विषय मे पूरी जानकारी हासिल किये और पुलिस कार्रवाही पर नाराज़गी व्यक्त की । हत्या मे शामिल लोगो की ओर से आज भी पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है जब कि मृतक के परिवार के तीन और लोग घायल भी है । मृतक के परिवार मे पत्नी एवं 2 छोटे बच्चे है ।

 प्रतिनिधिमंडल इस जांच पड़ताल की विस्तृत रिपोर्ट पूर्व मुख्यमन्त्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा• अखिलेश यादव जी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष मा• नरेश उत्तम पटेल जी  को सौपेंगे ।

प्रतिनिधिमंडल मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मा• विनोद सविता, आशुतोष श्रीवास्तव एमएलसी, जिलाध्यक्ष श्री सुजीत यादव "लक्कड़ पहलवान"     पूजा यादव जिला महिला सभा,  महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा महानगर अध्यक्ष, रोहित शर्मा युवा ब्रिगेड कार्यकारिणी सदस्य, सपा जिला सचिव आनंद शर्मा, विजय प्रताप सविता, एसकेपी नंद, बच्चे लाल नंद, विनोद नंदवंशी, दशरथ शर्मा, आशीष शर्मा रोहनिया, डाॅ प्रदीप कुमार शर्मा, सपा नेता आशीष कुमार शर्मा सिगरा, डाॅ प्रमोद कुमार शर्मा सहित अनेको लोग उपस्थित रहें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट