
मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर हुई युवक की हत्या मामले में लापवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी निलंबित
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Nov 21, 2021
- 693 views
मुंबई ।। मानखुर्द रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन में सवार युवक को चाकू मार उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है वही आला अधिकारियों ने लापरवाही बरतने वाले ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 4.45 बजे लोकल ट्रेन क्रमांक पीएफ 4 पनवेल से सीएसटी की तरफ जा रही थी सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मानखुर्द रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर उस ट्रेन से दो व्यक्ति नीचे उतरे जिसमे से मृतक दीपक(निवासी चेम्बूर) आरोपी के पीछे अपने मोबाइल को वापस लेने के लिए जा रहा था इसी बीच उस लुटेरे ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया इस हमले में दीपक बुरी तरह से घायल हो गया उसे उपचार के लिए घाटकोपर के अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु उपचार से पूर्व ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जीआरपी अज्ञात हत्यारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है वही अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी व आरपीएफ की टीम तैनात कर दी गई है इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर तैनात नाइट ड्यूटी अधिकारी एएसआई आरपीएफ एल ए खान व आरपीएफ स्टाफ हेड कांस्टेबल डीडी कांबले को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
रिपोर्टर