विविध सेवा केंद्रों का स्थल आर ऐ डिजिटल सेवा केन्द्र का उपमहापौर ने किया उद्घाटन

कल्याण ।। कल्याण से सटे टिटवाला शहर मे पहली बार एक ऐसे केंद्र का शुभारंभ किया गया जहां पर सभी सुविधाएं मौजूद है इस 'आर ऐ डिजिटल सेवा केन्द्र' के कार्यालय का उद्घाटन उपमहापौर उपेक्षाताई भोईर के हाथों सम्पन हुआ जहां उन्होंने एक ही छत के नीचे विभिन्न सेवा केन्द्र को देखकर काफी सराहना की वही कहा कि टिटवाला में इस तरह के केंद्र शुरू होने से जनता को दर दर भटकने की जरूरत नही होगी एक ही केंद्र पर आकर वे अपना सभी कार्य पूर्ण कर सकेंगे ।

गौरतलब है कि 'आर ऐ डिजिटल सेवा केन्द्र' के साथ 'ऐपी इन्शुरन्स सर्विसेज' व 'आर के कंस्ट्रक्शन के संयुक्त कार्यालय का उद्घाटन निर्धारित समयानुसार रविवार 12 बजे उप महापौर के हाथों सम्पन हुआ, जो कि शॉप नं- 5, राज वैभव पार्क, महागणपति हॉस्पिटल के करीब गणेश मंदिर रोड पर टिटवाला (पूर्व) में स्थित है. इस दौरान मोहने टिटवाला मंडल के अध्यक्ष शक्तिमान भोईर व भाजपा यूबीएम अध्यक्ष अजय मिश्रा व उपाध्यक्ष अनमोल केदार की भी विशेष उपस्थिति रही ।
 
उद्घाटन उपरांत उप महापौर उपेक्षाताई भोईर ने एक ही छत के नीचे विभिन्न सेवा केन्द्र को देख कर काफी सरहाना की उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग मे युवाओं द्वारा विभिन्न सुलभ सुविधाएं आम जनमानस के लिये उपलब्ध करवायी जा रही है, जिससे सुविधाए सभी को प्राप्त होगी. ऐसी डिजिटल सुविधा को संचालित करने वाले युवा बधाई के पात्र है. इसलिए मैं यहां उपस्थित हूं, जहां तक हो सकेगा यथासंभव मदद भी करूंगी कार्यालय उद्घाटन में उपस्थित हुए सैकड़ों गणमान्यों का आर ऐ डिजिटल सेवा केंद्र के संचालक अखिलेश पाण्डेय व रामा कुमार लोध ने आभार प्रकट किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट