
अलग - अलग सड़क दुर्घटना में 04 व्यक्ति जख्मी, 05 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2021
- 330 views
भिवंडी ।। भिवंडी में एक दिन के भीतर अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में 04 व्यक्ति जख्मी होने की घटना घटित हुई है। इन सड़क दुर्घटनाओं में भिवंडी पुलिस ने पांच वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेलार ग्राम पंचायत निवासी भरत गणपत तांबे (52) अपनी मोटरसाइकिल से डाॅ.अब्दुल कलाम आजाद उड़ान पुल वंजारपट्टी नाका से जा रहे थे। इसी दरमियान उनके सामने से आ रही एक ऑटो रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो रिक्शा से मोटरसाइकिल सवार तांबे की टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में तांबे गंभीर रुप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े थे।। किन्तु ट्रक चालक ने तांबे को अस्पताल ना पहुंचाते हुए घटना स्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया। निजामपुरा ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत कल्याण भिवंडी रोड़ पर स्थित लय भारी होटल के सामने एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर फरार होने की घटना हुई है। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार व उसका साथी गंभीर रुप से जख्मी हुआ है। तीसरे घटना में शांतिनगर पुलिस थाना टेमघर निवासी विण्णु सुरजमल गोयल (50) लूम मजदूर टेमघर पाडा स्थित कार्पोरेशन बैंक के सामने से जा रहा था इसी दरमियान एक टाटा एस टेंपो ने गोयल के ऐक्टिव को टक्कर मार दी। जिसके कारण उसको गंभीर चोटे लगी हुई है। वही पर इसका विरोध करने पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोयल के ऊपर हमला कर दिया। जिसके कारण गोयल ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने टाटा एस चालक सहित दो अज्ञात वाहन चालको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर