
गैर इरादतन हत्या के दो मामले दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 25, 2021
- 602 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत गैर इरादतन हत्या के दो मामले में एक पानपट्टी चालक मालक और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक पहली घटना मुंबई नासिक हाइवे, ओवली गांव स्थित लजीज ढाबा के सामने पतरा शेड में पानपट्टी चलाई जा रही थी। इस पानपट्टी के चालक व मालक ने इलेक्ट्रिक वायर जोड़ कर बिजली सप्लाई ले रखा था जिसका करंट पतरा शेड में उतर हुआ था। बुधवार सुबह 10 बजे के दरमियान इसके चपेट में ठाणे शहर के मनोरमा नगर निवासी उद्देश्य मनोहर तांबे (34) आ जाने से, शाॅक लगने के कारण इनकी मृत्यु हो गयी। मृतक के भाई सुशील मनोहर तांबे पानपट्टी चालक व मालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। वही पर दूसरी घटना में काल्हेर अंजूरफाटा रोड़ रहनाल गाँव के पास साठेनगर निवासी विकास राजभर व सूरज श्रवण गौड़ अपने फैशन मोटरसाइकिल से घर की तरफ आ रहे थे। इसी दरमियान पीछे से आ रही ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें विकास राजभर गंभीर रूप से जख्मी हो गये तथा सूरज श्रवण गौड़ की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है। इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी विकास के भाई आकाश प्यारेलाल राजभर ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एम. एच - 04 एफ यु.6412 के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच नारपोली पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर