सेंचुरी रेयान कंपनी द्वारा किसान मार्गदर्शन शिविर का आयोजन संपन्न

कल्याण ।। सेंचुरी रेयान कंपनी द्वारा वाघिवली में किसान मार्गदर्शन शिविर का आयोजन कृषि विभाग व पंचायत समिति मुरबाड के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ।

यह शिविर किसानों को खेती विषयक आधुनिक प्रगत तकनीकी, विकसित बी बीज, शासकीय योजना व बाजार सबंधित जानकारी देने के लिए आयोजित की गई थी शिविर में मुरबाड कृषि अधिकारी ने किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई इस अवसर पर पंचायत समिति सदय व अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट