पड़घा के मातोश्री वृद्धाश्रम में 69 बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पडघा गांव के पास खड़वली नदी के किनारे स्थित मातोश्री वृद्धाश्रम के 69 बुजुर्ग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसके कारण आसपास परिसर में कोरोना वायरस को लेकर खलबली मची हुई है। वही पर सभी बुजुर्गों का उपचार हेतु ठाणे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बतादें कि पड़घा गांव के खडवली नदी के किनारे मातोश्री नामक वृद्धाश्रम है इस वृद्धाश्रम में लगभग 100 से अधिक बुजुर्ग रहते है। पिछले सप्ताह एक बुजुर्ग को बुखार आया था जिसके उपचार के बाद भी बुखार छोड़ नहीं रहा था। जिसके कारण बुजुर्ग व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाया गया‌। जांच रिपोर्ट में कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद सभी बुजुर्गों का कोव्हिड टेस्ट करवाया गया। जिसमें 69 बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। सभी के उपचार हेतु ठाणे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनके उपचार के बाद हालत में सुधार हो रहा है। इस प्रकार की जानकारी मातोश्री वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक अनिल पाटिल ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट