सड़क पर उड़ती धूल से नागरिक परेशान

भिवंडी।।भिवंडी मनपा मुख्यालय के सामने से निकलने वाली शांतिनगर सड़क पर उड़ती धूल के कारण इस सड़क से सफर करने वाले प्रवासी व नागरिकों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी हुई है। यही नहीं इस सड़क के दोनों किनारों पर स्थित दुकानदार भी दररोज धूल खाने के लिए मजबूर है। बतादें कि यह वही सड़क है जहां पर नागरिकों ने "सड़क नहीं तो वोट नहीं" बैनर पोस्टर लगाकर स्थानीय नगरसेवकों पर तंज कसते हुए मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके कारण आनन - फानन में मनपा प्रशासन ने सड़क पर मिट्टी, गिट्टी व पत्थर का भूसा डालकर मरम्मत करवाया। किन्तु सड़क डामरीकरण नहीं हुआ।  जिससे जकात नाका से केजीएन चौक, शांतिनगर नगर तक सड़क पर धूल उड़ती रहती है। बतादें कि लगभग 02 किलोमीटर लंबी इस सड़क को मनपा प्रशासन ने आनन - फानन में लाखों रुपये खर्च कर मिट्टी, गिट्टी व भूसा डालकर मरम्मत करवाया है। जिसके कारण सड़क पर हुए गड्ढे तो बूझ गयें। लेकिन भूसा व मिट्टी के कारण वाहनों के आवागमन पर धूल उड़ती रहती है। स्थानिकों की मानें तो इस सड़क पर केवल मिट्टी व भूसा डालकर मरम्मत किया गया है जिस पर डामरीकरण नहीं किया गया। क्योंकि अभी तक इस सड़क पर भूमिगत ड्रेनेज लाइन का काम अधूरा है। वही पर स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस सड़क को सीमेंट कंक्रीट करने के लिए भिवंडी के सपा विधायक रईस शेख ने भूमि पूजन किया था इसके दूसरे दिन मनपा प्रशासन ने इसी सड़क को भूमिपूजन किया। इस सड़क की मरम्मत के नाम पर एक दूसरे द्वारा सिर्फ श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।‌  किन्तु सड़क का मरम्मत काम अधर में लटका हुआ है। जिसके कारण दुकानदार सहित प्रवास करने वालों सड़क से उड़ती धूल खाने के लिए मजबूर है। अगर जल्द इस सड़क मरम्मत नहीं करवाया गया तो मनपा प्रशासन के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट