धर्मांतरण के जाल में फंसाने वालाें काे पकड़ने की काेशिश
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 30, 2018
- 336 views
जौनपुर : धर्मांतरण के जाल में फंसाने वालाें काे पकड़ने की काेशिश की जा रही है। पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ खुफिया विभाग भी चंगाई आैर खुशहाली का स्वप्न दिखाने वाले ईसाई मिशनरियाें की कुंडली अपने-अपने स्तर से तैयार कर रहा है। एेसे में खाैफ खाए ईसाई मिशनरी गांवाें से बाहर निकलकर सूनसान इलाकों में अपना डेरा जमाना शुरू कर दिए हैं। इसका खुलासा रविवार को खेतासराय के जमदहां स्थित सूनसान जगह में हुआ। जहां दाे लड़कियां, करीब 50 गरीब महिलाआें काे प्रभु यीशू की प्रार्थना करा रही थीं। इसकी जानकारी हाेते ही पुलिस माैके पर पहुंची आैर वीडियाे तैयार कर कार्रवाई में जुट गई। धर्मांतरण का खेल करीब डेढ़ दशक से जिले में चल रहा है, जाे दिनाे-दिन तेज हाेता जा रहा था। परेशान, लाचार लाेग चंगाई आैर खुशहाली के लिए के धर्म परिर्तन कर रहे हैं।
इसमें ज्यादातर गरीबी से परेशान परिवार के लाेग शामिल हैं। चंदवक थानांतर्गत भूलनडीह गांव में 11वर्षों से चल रहे खेल का भंडाफाेड़ हाेने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। संंचालक दुर्गा यादव समेत 271 लोगों पर मामला दर्ज जांच बैठा दिया। इसके बाद मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुरऊपुर आैर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव में ईसाई मिशनरियाें के सक्रिय हाेने की बात सामने आया। पुलिस ने यहां की प्रार्थना स्थल की गेट पर ताला लटकवाते हुए कार्रवाई शुरू किया। पादरियाें काे गिरफ्तार की, फिर क्या हिंदू संगठन धर्म संबंधित अनुयायियाें से संपर्क किए ताे वह पुन: अपने सनातन धर्म में आना शुरू हाे गए। इस दाैरान पुलिस एक युवक काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर