
लोक शिकायत निवारण से संबंधित बैठक में निम्नांकित बिंदुओं पर किया गया चर्चा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 09, 2021
- 462 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिलें के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण से संबंधित बैठक आहूत की गई, जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी अंचल अधिकारियों के स्तर पे अनुपालन के लिए लंबित अतिक्रमण के मामले को अति शीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।
लोक प्राधिकारों को निर्देश दिया गया कि सुनवाई में स्वयं उपस्थित रहें। विशेष परिस्थिति में मामलें से अवगत प्रतिनिधि को ही सुनवाई हेतु प्राधिकृत करके भेजने का निर्देश दिया गया। सभी लोग प्राधिकारो को जिसके स्तर पे पीएम पोर्टल एवं सीएम डैशबोर्ड पोर्टल लंबित आवेदनों का निष्पादन करते हुए प्रतिवेदन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित अपर समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय/अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।
रिपोर्टर