कोनगांव पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार‌, चोरी के 2 मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वाहन चोरी, मोबाइल छिनौती की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए ऐसे चोरों पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी पुलिस ने कमर कसी हुई है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस थाना के पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट व उनकी टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जैतून पूरा, काप तलाब, मंगल बाजार स्लैप निवासी फैजल अहमद अंसारी (21) को गिरफ्तार किया है। जिसे विश्वास में लेकर पूछताछ के दरमियान एक होंडा डियो मोटरसाइकिल, हिरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल व एक मोबाइल चोरी करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 20 हजार रुपये कीमत की होंडा मोटरसाइकिल, 40 हजार रुपये कीमत की होंडा मोटरसाइकिल तथा 8 हजार कीमत की मोबाइल कुल 68 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले और पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट, सहायक पुलिस निरीक्षक वामन सूर्यवंशी, पुलिस हवलदार संतोष मोरे, संतोष पवार,पुलिस नाइक अमोल गोरे,पुलिस सिपाही अशोक ढवले,अविनाश पाटिल इस गुनाह के खुलासे में विशेष मेहनत की है। गिरफ्तार आरोपी और किस किस अपराध में शामिल है इसकी जांच पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट