
नवजात बेटी की डेढ़ लाख में बिक्री। माता- पिता व मौसी सहित 06 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 12, 2021
- 767 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर में एक दंपत्ति ने दलालों के साथ मिलकर अपनी नवजात बेटी को डेढ़ लाख रुपये में बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी मिलने पर ठाणे पुलिस ने 06 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही पर नवजात शिशु को डोंबिवली स्थित जननी आशीष चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी निवासी वकील अंसारी की पत्नी मुमताज़ अंसारी ने 4 दिसंबर को उप-जिला अस्पताल भिवंडी में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था। लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को 1.5 लाख रुपये में बेचने का फैसला किया। क्योंकि उसके पास पहले से ही एक बेटा और दो बेटियां है। चौथी बेटी नहीं चाहते थी। इसके लिए दोनों ने मुमताज की बहन कायनात खान (30) भाई मुजम्मिल (18), दलाल जीनत खान और वसीम शेख की मदद ली। हालांकि जैसे ही ठाणे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को इस बात का जानकारी मिला वैसे ही नकली खरीदार बनाकर इस बेटी को खरीदने के लिए संपर्क किया और ठाणे शहर स्थित पासलमिल नाका स्थित स्वागत होटल में आने के लिए कहा और योजना के अनुसार उस दिन होटल में जाल बिछा कर बेटी बिक्री करने आऐ मुमताज व वकील अंसारी को डेढ़ लाख रुपये देकर नवजात बेटी को खरीद लिया। इसका विडियो भी होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।इसके बाद पुलिस ने दोनों को बेटी बेचने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। वही पर इस धंधे में शामिल अन्य 04 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने नवजात लड़की का पालन पोषण के लिए डोंबिवली स्थित जननी आशीष चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंप दिया है।
रिपोर्टर