16 दिसंबर से सशर्त खोले जा सकेंगे पहली से सातवी तक के स्कूल
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 16, 2021
- 710 views
कल्याण ।। कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र के पहली से सातवीं तक के स्कूल कोरोना के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए 16 दिसंबर से खोले जा सकेंगे इसके लिए मनपा नें आदेश जारी कर दिए हैं। कोरोना से बचाव के सम्बंध में दिशा निर्देश सभी स्कूलों को भेज दिए गए हैं। नियम का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ऐसा स्पष्ट किया गया है।
मनपा द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत कहा गया है कि स्कूलों में अभिभावकों को प्रवेश न करने दें अन्यथा भीड़ बढ़ेगी। जिन विद्यालयों में ज्यादा विद्यार्थी हैं उन्हें दो सत्रों में चलाया जाए, एक वर्ग में 15 से 20 विद्यार्थी से ज्यादा न हों तथा बेंच के बीच मे 6 फुट का अंतर हो, मास्क का प्रयोग, साबुन से हाथ धोना जरूरी तथा यदि किसी छात्र में लक्षण दिखते हैं तो तत्काल चिकित्साधिकारी के पास नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर भेजें। किसी विद्यार्थी के कोविड़ संक्रमित होने पर स्कूल को बंद करें तथा पूरे स्कूल का कीटाणुनाशक छिडकाव कराने का जिम्मेदारी मुख्य अध्यापक की होगी।
विद्यालयों को स्कूल में हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध करानी होगी, थरमामीटर, जंतुनाशक, साबुन पानी आदि उपलब्ध कराना, वाहनों का प्रयोग करने वाले छात्रों के लिए वाहनों की स्वच्छता संबंधी नियम का पालन करते हुए उनका संचालन आदि नियम मनपक द्वारा बताए गए हैं।
रिपोर्टर