ऊर्जा संवर्धन में कडोमपा हुई पुरस्कृत
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Dec 16, 2021
- 541 views
कल्याण ।। ऊर्जा बचत को लेकर महानगर पालिका द्वारा किए गए उपक्रम के अंतर्गत महाराष्ट्र ऊर्जा अभिकरण संस्था के द्वारा दो अवार्ड दिया गया इससे पूर्व भी कल्याण डोंबिवली मनपा को कोविड-19 इनोवेशन अवार्ड प्राप्त हो चुका है ऐसी जानकारी मनपा पीआरओ माधवी ने दिया है ।
बता दे की महाराष्ट्र शासन के नोडल एजेंसी की तरफ से म्युनिसिपल सेक्टर, बिल्डिंग सेक्टर तथा हॉस्पिटल सेक्टर में ऊर्जा बचत उपाय योजना आयोजित की गई थी इस ऊर्जा संवर्धन योजना में मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी के नेतृत्व में शहर अभियंता सपना कोली देवनपल्ली के मार्गदर्शन में विद्युत विभाग की तरफ से स्ट्रीट लाइट, पानी आपूर्ति तथा मलनिसारण विभाग में जो भी काम किए गए थे उनकी सारी जानकारी सितंबर में महाराष्ट्र ऊर्जा अभिकरण(मेडा) को भेजी गई थी इसके पश्चात मेडा ने विद्युत विभाग को प्रकल्प प्रस्तुत करने के लिए समय दिया उस समयानुसार विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रशांत भागवत व उनके सहयोगीयों ने मेडा समिति के समकक्ष ऊर्जा संवर्धन हेतु किए गए उपाय योजना की सभी जानकारियां पेश की इनके द्वारा सादर किए गए प्रकल्प को मेडा समिति द्वारा म्युनिसिपल सेक्टर में सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट में प्रथम पुरस्कार व हॉस्पिटल सेक्टर के अंतर्गत शास्त्री नगर अस्पताल में ऊर्जा संवर्धन हेतु लगाए गए लाइट व अन्य प्रकल्पों को देखते हुए द्वितीय क्रमांक का अवार्ड प्रदान किया गया
आयुक्त सूर्यवंशी ने बताया कि मनपा द्वारा ऊर्जा बचत की तरफ कदम उठाते हुए पुराने स्ट्रीट लाइटों को बदलते हुए उनकी जगह पर स्मार्ट एलईडी लगाया गया इसके अलावा नव निर्मित इमारतों में सौर ऊर्जा यंत्र लगाने पर बल दिया गया जिसके तहत 1910 इमारतों में सौर ऊर्जा यंत्र लगाया गया जिसके चलते करीब 12 करोड़ यूनिट बिजली बचत आसानी से की जाएगी वही पानी आपूर्ति करने वाले पुराने पंप को भी बदल कर नए तरह के ऊर्जा की बचत करने वाले पंप लगाए गए तो दूसरी तरफ आयरे, कचोरे, बारावे तथा उम्बर्ढे परिसर में घनकचरा द्वारा जैविक इंधन तैयार करने के लिए पांच प्रकल्प भी निर्मित किए गए मनपा के ऊर्जा बचत की तरफ किए गए इन्हीं योजनाओं को देखते हुए उसे यह अवार्ड प्रदान किया गया आयुक्त ने बताया कि भविष्य में कड़ो मनपा की तरफ से इलेक्ट्रिक बस भी चलाया जाएगा ।
रिपोर्टर