भिवंडी मनपा की बिगड़ती वित्तीय व्यवस्था के कारण सभी विकास कामो पर रोक - आयुक्त सुधाकर देशमुख

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन की लगातार बिगड़ती वित्तीय व्यवस्था को देखते हुए इसे नियंत्रित करने के उद्देश्य से मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने सभी विकास कार्यो पर रोक लगा दी है। भिवंडी मनपा मुख्यालय में 13 दिसंबर को हुए आर्थिक स्थिति की समीक्षा बैठक के दरमियान यह फैसला लिया गया है। मनपा आयुक्त ने सभी विभागों को इस बारे में पत्र जारी किया है। इस पत्र के अनुसार मनपा आयुक्त ने कहा कि मनपा परिक्षेत्र अंर्तगत ऐसे कामों को मंजूरी दी गयी है जिसमें भारी भरकम राशि खर्च होने वाली है। वास्तव में इस तरह के कार्यों का प्रस्ताव करते समय, संबंधित विभाग प्रमुख को पिछले तीन वर्षों में उपलब्ध धनराशि,वास्तविक व्यय और तदनुसार उपलब्ध धनराशि को ध्यान में रखना चाहिए था। लेकिन केवल बजटीय प्रावधानों पर विचार करते हुए कार्यों के प्रस्ताव और मंजूरी से प्रशासन को वित्तीय समस्याओं की संभावना पैदा हो गयी है। जिसके बाद सभी विभाग प्रमुख, विभागीय अधिकारी व नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिया है कि इसके बाद अब मुख्य लेखापरीक्षक, मुख्य लेखा अधिकारी तथा अतिरिक्त आयुक्त की संयुक्त समिति की सिफारिश से कोई अतिरिक्त कार्य प्रस्तावित नहीं किया जायेगा। यदि इस प्रकार से कोई काम प्रस्तावित किया जाता है तो संबंधित विभाग प्रमुख, विभागीय अधिकारी एवं नियंत्रण अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मनपा आयुक्त इस प्रकार का आदेश जारी करने पर भष्ट्राचार करने वाले ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट