पथरी प्रीमियर लीग के सातवें सीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन

झारखंड ।। देवघर के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के मदन लाल स्टेडियम पथरी मैदान में पथरी प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान एवं जीत सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार मीरा ने फीता काटकर किया उद्घाटन मैच तपोवन रेड वारियर्स वर्सेस पथरी किंग्स इलेवन के बीच खेला गया जिसमें पथरी किंग्स इलेवन ने मैच को जीता पथरी प्रीमियम लीग टूर्नामेंट का आयोजन पिछले सात सालों से किया जा रहा है सातवें सीजन का उद्घाटन मैच में सुरेश पासवान ने बताया कि मोहनपुर छेत्र में काफी होनहार खिलाड़ी हैं और बहुत ही अच्छे से खेलते हैं और लगातार इस छेत्र में टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाता है जिसमे जीत सेना के सदस्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं आगे उन्होंने कहा कि खेल के प्रति युवाओ में काफी जोश और ज़ुन्नुन देखने को मिलता है इसी तरह से अच्छे से खेल करके राज्य स्तर पर खेलेंगे देश स्तर पर खेल करके जिला का नाम रोशन करने का काम करेंगे मोके पर रामचंद्र यादव , लालु यादव , प्रमोद यादव , नविंदेव यादव , संतोष कुमार , सतेंद्र कुमार , प्रकाश यादव , पप्पु यदुवंशी ,अबोध राज , राजेश यादव एवं विभिन्न टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट