मानस समाज सेवा चेरिटेबल सिमिति के नेतृत्व में मनाया गया राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस

गोपीगंज । 2 अक्टूबर को मानस समाज सेवा चेरिटेबल समिति के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की जयंती थानीपुर जिला कार्यालय पर मनाई गई ।

जिसमे संगठन के सभी पदाधिकारी ने एक दूसरे  को मिठाई खिलाकर  यह जयंती मनाई गयी।उनके कदमो पर चलने का लिया ।जिसमे मुख्य रूप से  यश पाठक(राजन),  धीरज पाठक , अंकित पाण्डेय, नीरज मिश्र,रविशंकर पाठक, तनु मिश्र, विनय अग्रहरि ,अशोक मिश्रा  , मनीष तिवारी, मुन्ना सिंह, विकाश तिवारी ,प्रवेश तिवारी, विनोद उपाध्याय, नितेश सिंह, राहुल पाण्डेय, रोहित पाण्डेय,राका मोर्य, राम जी अग्रहरि, राहुल पाण्डेय, अनुज मिश्रा, विकाश शुक्ला, राहुल यादव, मुन्ना यादव, सन्तोष तिवारी , अरुणेश, दिनेश यादव (दादा) , आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट