तपोवन एक्सप्रेस में लाखो की चोरी करनेवाली दो महिला चोर गिरफ्तार

कल्याण ।। लंबी दूरी की गाड़ियों में चोरी करने वाले 2 महिला चोरों को कल्याण जीआरपीएफ ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 4 लाख मूल्य के सोने चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं ।

बता दें कि उल्हासनगर निवासी संगीता अरुण डोमाडे ने कल्याण आरपीएफ में शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 दिसंबर को वह तपोवन एक्सप्रेस के बोगी नंबर d7 से प्रवास कर रही थी ट्रेन में चढ़ते समय किसी अज्ञात चोर ने उसके बैग से सोने चांदी से भरे पर्स को गर्दी का फायदा उठाकर बड़े ही आसानी से चुरा लिया था संबंधित मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और चोरी मामले में संशयित आरोपी रेखा शेखर कांबले तथा रोजा श्रीनाथ कांबले को गिरफ्तार किया पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि इस चोरी में उन्हीं का हाथ था दोनों चोर महिलाएं मुंबई के सात रस्ता परिसर निवासी हैं मूल रूप से यह लोग कर्नाटक राज्य के गुलबर्गा में रहती हैं पुलिस ने इन चोरों के पास से तीन चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए 4,27,400 मूल्य के सोने के जेवरात बरामद कर लिए हैं ।

इस चोरी के मामले का मुंबई पुलिस आयुक्त कैसर खालिद, पश्चिम परिमंडल पुलिस उपायुक्त डॉक्टर संदीप भाजी भाकरे के आदेशानुसार मुंबई अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजेंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शेख, सहायक पुलिस निरीक्षक साठे, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक शिंदे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कदम, पुलिस हवलदार दिवटे, पुलेकर, रासकर, भोजने व महिला पुलिस नाइक पाटिल ने खुलासा किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट