
प्रभाग समिति चार के सभापति पद पर चौंथी बार निर्विरोध चुनी गयी कांग्रेस की नगरसेविका अंसारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 24, 2021
- 445 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार की नगरसेविका श्रीमति नाजीमा मोहम्मद हदीस अंसारी इस सत्र में चौथी बार निर्विरोध सभापति पद का चुनाव जीतने से उनके समर्थकों मे मनपा मुख्यालय के सामने जमकार आतिशबाजी करते हुए मिठाइयाँ बांटी। बतादें कि भिवंडी मनपा के प्रभाग क्रमांक 19(क) की नगरसेविका श्रीमति अंसारी ने अपने वार्ड में अनेक विकास काम किये है। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वार्ड में पिछले 20 वर्षों से पानी की घोर किल्लत थी। नागरिकों को पानी टैंकरों द्वारा मंगवाना पड़ता था। इस प्रकार की विकट समस्या पूरे दरगाह दिवान शाह परिसर में थी। अपने सभापति के कार्यकाल में सबसे पहले उन्होंने पूरे परिसर में पानी की समस्या को निपटारा करवाया। इसके साथ ही रोड़, गटर लाइट का काम किया है। इसके पैनल यानी प्रभाग क्रमांक 19 के अन्य नगरसेवक शकील पापा, मुख्तार मोहम्मद अली खान और श्रीमति उजमा हासिम खान ने भी इन्हें विशेष सहयोग मिला है। चौथी बार निर्विरोध चुने जाने पर इनके लाडले पुत्र इरफान अंसारी सहित नगरसेविका श्रीमति नाजीमा मोहम्मद हदीस अंसारी का समर्थको व साथी नगरसेवकों ने सभागृह हाल में भव्य स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर नगरसेवक प्रकाश टावरे, सिराज ताहिर, मोहम्मद हुसैन, वसीम अंसारी, राईस भाई व युवा नेता जावेद खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर