
दो मोटरसाइकिल, एक ऑटो रिक्शा चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 24, 2021
- 483 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वाहनों की चोरी के मामले में वृद्धि होने के कारण नागरिकों में अपने वाहनों को लेकर चिंता व भय व्याप्त है। हालांकि भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के आदेशानुसार सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में नाकाबंदी व रात्रिकालीन गश्त बढ़ा दी है। वही पर वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन चोरों को हवालात भेजा जा रही है। बतादें कि एक दिन के भीतर अलग अलग पुलिस थानों के सीमा अंर्तगत दो मोटरसाइकिल व एक ऑटो रिक्शा चोरी होने की घटना की पुनरावृत्ति हुई है।
पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत सलामत पुरा नागांव निवासी फाईम अहमद मोहम्मद अंसारी (39) अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04, ई के 5307 को उमर अपार्टमेंट, सागर होटल के पास, नागांव में 22 दिसंबर को पार्किंग किया था जिसे अज्ञात चोर ने लगभग रात 10 बजे के दरमियान चोरी कर फरार हो गयें। इसी तरह भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत रहने हाफीजनगर, आज़मीनगर, दिवानशाह दर्गा पर रहने वाले शमीम अहमद अली अहमद अंसारी (45) अपनी होंडा मोटरसाइकिल को सना होटल के पीछे आयशा अपार्टमेंट में पार्क किया था। जिसे भी अज्ञात चोरों ने 22 दिसंबर की रात चोरी कर लिया है। इसी पुलिस थाना के सीमा अंर्तगत दुधबावडी गोल्डन होटल के पास रहने वाले मोहम्मद जिब्राईल अहमद सिद्दीकी खान ने अपनी 70 हजार रुपये कीमत की ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 04 एच जेड 1550 को दुधबावडी, गोल्डन होटल के पास सार्वजनिक रोड़ पर पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है
रिपोर्टर