भिवंडी में ढाई लाख की बिजली चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन चोरों के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव पद काम करने वाले ओकार चंद्रकांत सालवी (28) नें धामणकर नाका, माधवनगर निवासी मोहम्मद इलियास मोहम्मद कलाम शेख के खिलाफ, बिजली चोरी करने पर शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद इलियास मोहम्मद कलाम शेख ने मकान नंबर 477 के तीसरे मंजिल पर स्थित रुम नें 302 में इमारत के पास ही लगे टोरेंट पावर कंपनी का फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन करते हुए 19 फरवरी 2021 से 19 नवंबर 2021 के दरमियान 10193 युनिट बिजली वापर करते हुए 2,52,932.18 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। जिसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट