रम्मी क्लब से हफ्ता लेने वाले बंटी बबली के जोड़ी पर मामला दर्ज

भिवंडी।।भिवंडी शहर में अवैध रूप से चल रहे रम्मी क्लब, मटका जुगार के अड्डों पर पुलिस आऐ दिन छापेमारी कर मटका जुगार माफिया और मटका राइटर्स के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज करती आ रही है। इसके बावजूद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मटका जुगार व रम्मी क्लब का अवैध धंधा करने वाले माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर अपना धंधा चालू रखा है। इसी क्रम में भिवंडी शहर पुलिस थाना ने तिरूपति हॉस्पिटल के सामने, लकड़ा भंगार दुकान के पीछे मटका जुगार के अड्डे पर छापा मार कर जुगार अड्डा चला रहे मुझाम्बीन मुझीब सय्यद व कैलाश मालु पडवल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके पास से 1090 रुपये नकद व जुगार लिखने के साहित्य बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

वही पर शांतिनगर पुलिस ने रम्मी क्लब का व्यवसाय करने वाले दीपक प्राण जीवनदास ठक्कर की शिकायत पर बाबला कंपाउंड में रम्मी जुगार का धंधा करने वाले युसुफ शेख नामक व्यक्ति से मिरा रोड़ निवासी अब्दुल हमीद शेख  और उसकी महिला साथी पुष्पा चावला के खिलाफ हप्ता मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज किया है। शांतिनगर पुलिस के मुताबिक बाबला कंपाउंड में रम्मी क्लब चलाकर मनोरंजन करने वाले युसुफ शेख से मीरा रोड़ पालघर निवासी अब्दुल हमीद शेख व उसकी महिला मित्र पुष्पा चावल ने आपसी सांठगाठ कर रम्मी क्लब को चालू रखने के एवज में प्रत्येक माह 20 हजार रुपये की हफ्ता की मांग कर रहे थे। हफ्ते व वसूली की रकम सही समय पर नहीं देने पर हमीद शेख ने युसुफ शेख का हाथ पैर तोड़ देने और पुष्पा द्वारा झूठे केस में फंसा देने की धमकी मोबाइल द्वारा दी जा रही थी। दोनों वसूली बाज बंटी बबली की जोड़ी ने क्लब मालिक युसुफ से 12 हजार रुपये हफ्ता वसूल भी लिया और अवैध धंधा चालू रखने के एवज में प्रत्येक माह 12 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 384,386,34 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन सूर्यवंशी कर रहे है। इसी तरह भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत अंजठा कंपाउंड में रम्मी क्लब मनोरंजन का व्यवसाय करने वाले रामानंद संजु पुजारी ने दोनों के खिलाफ 13 हजार रुपये की हफ्ता मांगने की शिकायत दर्ज करवाया है। भोईवाडा पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि के धारा 384,386,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी. दराडे कर रहे है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। किन्तु पुलिस के कार्यशैली पर जागरूक नागरिकों ने उंगलियां उठना शुरू कर दिया है कि रम्मी क्लब व जुगार अड्डों पर कार्रवाई करने के बजाय उनका संरक्षण भिवंडी पुलिस कर रही है। सुत्रों की मानो तो रम्मी क्लब मालिक युसुफ शेख व रामानंद संजु पुजारी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम के 12 (अ) अन्वये प्रमाणे दर्ज है। वही पर ऐसे मटका जुगार अड्डों पर सैकड़ों की संख्या में बोगस व फर्जी पत्रकारों का आवाभगत किया जाता रहा है। जिसके कारण ऐसे अनेक जोड़ियां अपने वाहनों पर प्रेस लिखी गाडियों से पुलिस को चकमा देते हुए ऐसे अड्डों पर खड़ी दिखाई पड़ती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट