पंचायत प्रतिनिधिओं को दिलाया गया शपथ उपमुखिया एवं उप सरपंच हुए निर्वाचित

चाँद कैमुर   ।।  प्रखण्ड मुख्यालय के सभा कक्ष में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण के बाद उपमुखिया एवं उप सरपंच का चुनाव कराया गया। निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिओं को शराब नही सेवन करने एवं शराब बंदी कानून के पालन में सहयोग करने की निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ शशिभूषण साहू ने शपथ दिलाई। सिरहिरा, सौखरा कुडी एवं चांद पंचायत प्रतिनिधिओं को शपथ दिलाई गई एवं उपमुखिया एवं उप सरपंच का चुनाव कराया गया। सिरहिरा पंचायत में उपमुखिया पद पर बिरेंद्र बिंद एवं उप सरपंच पद पर पुष्पा देवी सौखरा पंचायत में उपमुखिया पद पर रेंगुचु शर्मा एवं उप सरपंच पद पर नेगुल साह कुडी पंचायत में उपमुखिया पद पर राजू साह एवं उप सरपंच पद पर निखिल राज सिंह एवं चांद पंचायत में उपमुखिया पद पर पवन कुमार सिंह एवं उप सरपंच पद पर रामानंद चौधरी निर्वाचित घोषित किये गए। निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचित उपमुखिया एवं उप सरपंच को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। शुक्रवार को लोहदन भरारी कला दूलही एवं चौरी पंचायत प्रतिनिधिओं को शपथ दिलाई गई। मंगलवार को गोंई विउरी पाढी एवं शिव रामपुर के पंचायत प्रतिनिधिओं को शपथ दिलाई जायेगी। उपमुखिया चुनाव को लेकर वार्ड सदस्यों में काफी संघर्ष देखा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट