अज्ञात ठगबाजो ने महिला से ठग लिये 29 हजार के आभूषण

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत खान कंपाउंड से सब्जी खरीदने जा रही 46 वर्षीय महिला को दो ठगबाजों ने अपनी बातों की जाल में फंसा कर 29 हजार रुपये कीमत के सोने का आभूषण ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात ठगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गैबी नगर, अनिस चिर्डन्स नर्सिंग होम के पास स्थित स्टार अपार्टमेंट के पहिला मंजिल पर रहने वाली श्रीमति बब्बूनिसा समसूल्ला मंसूरी (46) खान कंपाउंड, अवलिया मस्जिद की गल्ली से सब्जी खरीदने जा रही थी। इसी दरमियान दो अज्ञात लोगों ने श्रीमति मंसूरी के बात करते समय कुछ सुंगा कर उसके शरीर से सोने का आभूषण निकाल लियें। जिसकी जानकारी होने पर मंसूरी ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसकी जांच पुलिस नाईक काकड कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट