कल्याण के समाजसेवक महेंद्र चौबे को पितृशोक
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jan 15, 2022
- 648 views
कल्याण ।। कल्याण के समाज सेवक महेंद्र चौबे के पिता राजनाथ आर चौबे का बीमारी के चलते शुक्रवार को सुबह 12:00 बजे के करीब देहांत हो गया वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए उनके जाने से उनके पुत्र महेंद्र चौबे सहित पूरे परिवार पर दुख के बादल टूट पड़े महेंद्र चौबे ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज पिता के जाने से उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है अभी तक वह घर परिवार की इस जिम्मेदारियों से अछूते थे आज सारी जिम्मेदारियां उनके सर पर आ गई है पिता की छाया में वह हंसी खुशी सारे गम भूल कर अपना जीवन यापन कर रहे थे परंतु उनका जाना एक बहुत बड़ी क्षति बन गया है जो शायद ही समाप्त हो सके उनका सारा अंत्यविधि उनके पैतृक गांव ग्राम विकैपुर, पोस्ट सोनहिता, जिला जौनपुर में संपन्न होगा ।
रिपोर्टर