गांधी स्मारक महाविद्यालय में 73 वाँ गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया गया


जौनपुर समोधपुर- गांधी स्मारक महाविद्यालय में स्थित डीपीएड ग्राउंड में  संकुल के प्रबंधक डॉ हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया। मुख्य अतिथि ने देश के बलिदानी अमर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वस्व त्याग और बलिदान के फलस्वरूप आजादी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि देश में बलिदानी सपूतों ने जीवन आहुति देकर भारत को संप्रभु राष्ट्र बनाया। हमे उनके त्याग एवं देश प्रेम से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए । डॉ. सिंह ने कहा कि आज भारत की प्रगति चतुर्दिक हुई है, विश्व स्तर पर भारत की साख बढ़ी है तथा हम बड़े देशों से भी आंख से आंख मिलाकर बात करने में सक्षम हुए हैं। अपने हृदय के उद्गार को व्यक्त करते हुए विद्यालय संकुल के प्रबंधक  ने कहा कि हमें नेक मानव बन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए, यही अमर शहीदों के प्रति वास्तविक श्रद्धांजलि है। देश की वर्तमान चुनौतियों से निपटने की जिम्मेदारी जितनी सरकार की है उतनी ही हम सब की है ।पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार निर्मल ने भारतीय संविधान निर्माण एवं उसकी चुनौतियों की चर्चा की तथा बताया कि भारत शासन अधिनियम 1935 ही आज के संविधान का आधार है । इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  विनोद सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए कहा कि जाति धर्म, वेशभूषा ,खानपान अलग होते हुए भी भारत अखंड है । अपनी प्राचीन विरासत एवं समृद्ध संस्कृति का ही प्रतिफल है कि हजारों वर्षों का दंश झेलने के बाद भी हम अपना अस्तित्व न केवल बचाए हैं बल्कि उस में निरंतर वृद्धि ही की  है। झंडारोहण के पश्चात संगीत की छात्राओं द्वारा इंटर कॉलेज में वंदे मातरम एवं सरस्वती वंदना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय में स्थापित देव प्रतिमाओं तथा स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम शासन द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बेहद सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट