
पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं- डॉ सूर्यभान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 29, 2022
- 498 views
सुईथाकला,जौनपुर । 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय ,सारी जहांगीरपट्टी के प्रबंधक डॉ सूर्यभान यादव ने महाविद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण करते हुए देश को स्वतंत्रता दिलाकर गणतंत्र दिवस मनाने का अवसर दिलाने वाले अमर शहीदों को याद कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया । प्रबंधक ने कहा कि अमर बलिदानियों की प्राणों की आहुति की बदौलत ही देश को आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि हर 26 जनवरी हमें याद दिलाती है कि हमारे अधिकार और उत्तरदायित्व क्या हैं? प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी हमें हमारे उत्तरदायित्वों की याद दिलाती है। उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि देशहित सर्वप्रथम और सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
डॉ यादव ने देश के प्रति वफादारी न करने वाले ,देश विरोधी विचारधारा रखने वाले लोगों के बारे में अपना वक्तव्य प्रकट करते हुए कहा कि जो देश के प्रति वफादार नहीं है और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और हमेशा देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं तथा हमेशा देश की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान के विरुद्ध कदम उठाते हैं , ऐसे लोगों को हिंदुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें पाकिस्तान चले ही जाना चाहिए।
महाविद्यालय के अध्यक्ष बाबा प्रकाश दास जी महाराज ने कहा कि हमारे देश की आजादी देश के शहीदों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आज हम पूरी तरह से स्वतंत्र होकर स्वच्छंद माहौल में विचरण कर रहे हैं जो भारत माता के अमर शहीदों की देन है ।
इस पावन अवसर पर प्राचार्य डॉ एम एल यादव, राजमणि यादव, सचिन वर्मा, रमेश यादव, संतोष कुमार वर्मा ,कपिल देव यादव, योगेंद्र यादव, पंकज यादव, स्नेहा यादव, शशि चौहान, श्वेता मिश्रा,रामपाल मौर्य,दिनेश यादव, संतोष कुमार ,राहुल निषाद, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर