
शर्मा समुदाय में पुरानी रीति-रिवाजों के तहत 14 चौधरियों को किया गया सम्मानित
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Feb 01, 2022
- 631 views
वाराणसी ।। बाबा विश्वनाथ की नगरी में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के रामडीह गांव में राजेंद्र कुमार शर्मा की माता जी का त्रयोदशी संस्कार का आयोजन किया गया था l
जिसमें पुरानी रीति- रिवाज के अनुसार वाराणसी के लगभग 14 चौधरी जो अपने समाज के मानिंद होते हैं अपने टाट के प्रमुख होते हैं, जिसका निर्णय सर्वमान्य होता है l सभी लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था l जिस टाट के तहत कार्यक्रम था उसका प्रमुख चौधरी -श्री संतोषी राम शर्मा जी , विशेष समाज के समाजसेवी -श्री लाल चंद शर्मा, सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर के -श्री राजेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे l
राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि "हमारी पुरानी परंपराएं आज भी जीवित हो, जिससे हमारे समाज को बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता रहे और आने वाले नवयुवकों को मार्गदर्शन मिले, जिससे समाज शशक्त हो , अपने समुदाय का समाज में प्रतिष्ठा कायम रहे l गंगापुर टाट के चौधरी- श्री शिवनाथ शर्मा, शहंशाह पुर टाट चौधरी, बारा डीह के चौधरी -श्री शिव करण शर्मा काशीपुर के चौधरी, सकलपुर के चौधरी- श्री राजेश शर्मा संघ कुल 14 चौधरी को श्री राजेंद्र शर्मा जी माला और साफा पहनाया और प्रसाद अर्पित कर सम्मानित किया l वही कुछ चौधरी ने मृतक परिवार के लोगों को तिलक किया ,जिसमें राजेंद्र शर्मा ,करिया प्रसाद,भैया लाल ,शर्मा सर्वेश शर्मा ,अवधेश शर्मा को भी चंदन- तिलक लगाया गया l
श्रमजीवी अंजुमन केस कलाकार के समिति के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रोशनलाल शर्मा ने अपने पदाधिकारियों के संग मृतक आत्मा को को शांति प्रदान किया और प्रतिमा पर पुष्प अर्चन किया l सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और मंत्री श्री सुरेंद्र पटेल जी भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर शोकाकुल परिवार को बल प्रदान किया l
रिपोर्टर