करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन न होना भी बनेगा मुद्दा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Feb 03, 2022
- 1127 views
17 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कई वर्ष पूर्व निर्मित आश्रम पद्धति विद्यालय का नहीं हो सका संचालन ...
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। आसन्न विधानसभा चुनाव 2022 में मिल्कीपुर क्षेत्र के लोगों का चुनावी मुद्दा जहां एक और टूटी सड़कें, छुट्टा जानवर और महंगाई होगी वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुई कई परियोजनाएं जिनको भाजपा सरकार में पंख नहीं लग सके वह भी क्षेत्र के युवाओं सहित मतदाताओ का एक चुनावी मुद्दा होगा।
विधानसभा चुनाव में अबकी बार मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों का चुनावी मुद्दा क्या होगा, इसको लेकर क्षेत्र के जागरूक एवं युवाओं का मन टटोला तब उनके मुंह से बेतहाशा बढ़ी महंगाई, छुट्टा जानवरों से फसलों की तबाही एवं विधानसभा क्षेत्र की टूटी एवं खस्ताहाल सड़कों के अलावा विगत की सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुगीशपुर में 17 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कई वर्ष पूर्व निर्मित होकर संचालन की प्रत्याशा में खड़ा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मिल्कीपुर क्षेत्र वासियों को मुंह चिढ़ा रहा है।
इस संबंध में मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के ही अजरौली गांव निवासी युवा भूपेंद्र सिंह उर्फ ऊदल का कहना है कि कई शिक्षण सत्र बीत जाने के बावजूद भी यह तो विद्यालय का संचालन नहीं हो सका। समाज कल्याण विभाग की ओर से निर्मित कराए गए उक्त विद्यालय में बच्चों का दाखिला तो जरूर नहीं हुआ किंतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैवाहिक अनुष्ठान स्थल के काम जरूर आया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हैरिंग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के सिंधोरा गांव में भी करोड़ों की लागत से आईटीआई कॉलेज कई वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो गया है और आज तक उसका संचालन नहीं हो सका जो विधानसभा क्षेत्र वासियों का चुनावी मुद्दा जरूर होगा।
मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के परसवां गांव निवासी विजय कुमार मिश्रा का कहना है शिक्षण संस्थानों के संचालन में राजनीतिक विद्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए काश इसको दरकिनार कर में गांव में अर्ध निर्मित पड़ा राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण ना रोका गया होता तो क्षेत्र की बालिकाओं को प्राइवेट संस्थानों सहित दूर के विद्यालयों का मुंह देखना पड़ता और अब तक कितनों गरीबों के बच्चों का कल्याण जरूर होता।
डीली गिरधर ग्राम पंचायत के प्रकाश का पुरवा निवासी श्री राम का कहना है कि हमारे क्षेत्र में तमाम अधूरे कार्य ऐसे पड़े हैं जो राजनीति की लड़ाई की बाली चल गए और क्षेत्र के विकास की कड़ी में उनका नाम भी जुड़ सका। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में यह सब मुद्दा जरूर बना हुआ है। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के ही हिसामुद्दीन पुर निवासी राम निहाल कोरी का कहना है कि इतना बड़ा संस्थान क्षेत्र में बनने के बावजूद भी संचालन न हो पाना बड़े शर्म की बात है। विकास को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तमाम अधूरी पड़ी परियोजनाएं अबकी बार के विधानसभा चुनाव में मुद्दा जरूर होंगी।
रिपोर्टर