श्रमजीवी अंशुमन केस कलाकार समिति के समस्त सदस्यों ने त्रयोदशी संस्कार में लिया बड़ा फैसला

वाराणसी ।। श्रमजीवी अंजुमन केस कलाकार के समिति के सदस्य वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र देईपुर गांव में कन्हैया शर्मा के पिता के तेरहवीं संस्कार में उपस्थित होकर  संस्कार का कार्यक्रम आगे बढ़ाया l समिति के पदाधिकारी बैठ कर जजमानी के कार्य के विषय में चर्चा किया और अपना मत प्रकट किया  l राजकुमार शर्मा ने कहा की गांव में जो माताएं -बहने बच्चा होने पर दूसरे के घर जाकर मसाज करती हैं ,उसे बंद किया जाए l अपना अपना मत प्रकट करें l

   बी एस एस प्रमुख अर्थात भारती स्वयंसेवक संघ राजेश कुमार शर्मा ने कहा मसाज के कार्य को आधुनिक रूप से फिजियो थेरेपी अर्थात पंचकर्म का रूप देकर आर्थिक वृद्धि से जोड़ा जाए l जिससे समुदाय का आर्थिक मदद हो सके l

 मौके पर श्रमजीवी केश कलाकार समिति उत्तर प्रदेश के प्रबंधक श्री दिनेश शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष -रोशनलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष -राजकुमार शर्मा, महामंत्री -मोहम्मद फैज, मंत्री- विजय कुमार शर्मा, संयुक्त मंत्री- संजय शर्मा, आराजी लाइन -अध्यक्ष जलालू -सेवापुरी अध्यक्ष -पिंटू शर्मा ,भरत शर्मा, उदय शर्मा समस्त पदाधिकारी मौजूद थे l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट