भिवंडी में भयंकर आग, 17 गोदाम जलकर राख

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार आगजनी की घटनाएं घटित हो रही है और आऐ दिन कही ना कही आग लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में भिवंडी पालिका क्षेत्र के नागांव परिसर स्थित फ़ातिमानगर के एक भंगार गोदाम में आज सुबह 5 बजे तड़के भीषण आग लग गयी। आग इतनी विकराल थी कि देखते देखते आस-पास के 17 गोदामों को अपने चपेट में ले लिया। सभी गोदामों में भारी मात्रा में कपड़े के कतरन, लोचन, प्लास्टिक व कागज़ के पुट्ठा इकट्ठा कर रखा गया था। सुबह ही आग की सूचना मिलने पर मनपा की तीन दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर लगभग पांच घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वही पर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक के बीट निरीक्षक विराज भोईर अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर देर शाम तक मौजूद थे। खबर लिखने तक अभी कुलिंग का काम शुरू है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट