चुनाव में जाति - बिरादरी के ठेकेदार व चाटुकारों के दिन बहुरे

बाइक और साइकिल से चलने वाले कई लोग लग्जरी गाड़ियों में भर रहे हैं फर्राटे ...


अयोध्या ।। चुनावी समर में हर जाति - बिरादरी के ठेकेदारों तथा चाटुकारों के दिन बहुर गये हैं । कई उम्मीदवार और समर्थक इनके आसपास परिक्रमा करने में जुटे हुए हैं । इसके कारण वर्तमान समय में इनका क्रेज काफी गया है बढ़ गया है ।

भले ही इनका गांव और क्षेत्र में कोई जनाधार ना हो, बूथ भी जिता पाने की छमता न हो । जो खुद पंची का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं, लेकिन अपने गांव व क्षेत्र का ठेका लेने में ये सब माहिर हैं । साइकिल और बाइक से चलने वाले ऐसे कई लोग लक्जरी गाड़ियों में फ़र्राटे भर रहे हैं । जिसकी लोगों में खूब चर्चा हो रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट