भिवंडी का विकास शिवसेना बिना नामुमकिन - तुफैल फारूकी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के विकास से अछूता होने की वजह यहां की राजनीतिक पार्टियां है। जिसके कारण शहर का विकास नहीं हो पा रहा है बल्कि विकास के दायित्व निभाने वाली पार्टियों के प्रतिनिधि अपना विकास करने में जुटे हुए है। यहां पर सड़के खस्ताहाल है। महानगर पालिका के लापरवाही से लोग वाराला तालाब का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। राजनीति में बने रहने के लिए लोग खेमा बदली करने में परहेज नहीं करते है। इस प्रकार के वक्तव्य उन्होंने शेलार ग्राम पंचायत में हुए मुफ्त मेडिकल कैंप के दरमियान पत्रकारों को दिये गये साक्षात्कार के दरमियान कही। बतादें शिवसेना पार्टी के भिवंडी अल्पसंख्यक विभाग प्रमुख तुफैल फारूकी अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों के कारण शहर में अपनी एक अलग पहचान बनाया है। वही पर इनके अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के युवा भारी संख्या में शिवसेना पार्टी से जुट रहे है। अन्य पार्टियों में पद पाने के लिए भगदड़ मची हुई है। सत्ता की मलाई का स्वाद लेने के लिए एक दूसरे के ऊपर लाछन लगाकर नागरिकों को गुमराह किया जा रहा है। जिसके कारण शहर का विकास रूका हुआ है। शहर का विकास शिवसेना पार्टी के बिना नामुमकिन है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट