भिवंडी से तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर में विभिन्न अपराधों में‌ लिप्त विठ्ठल नगर निवासी वकील नासिर अंसारी (42) को भिवंडी पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार 16 जुलाई 2021 को दो वर्ष के लिए ठाणे, मुंबई और पालघर जिले से तड़ीपार कर दिया गया था। किन्तु वह बिना पुलिस से अनुमति लिये ही 19 फरवरी 2021 को अपने रहते घर विठ्ठलनगर में भोईवाडा पुलिस को मिला। भिवंडी पुलिस उपायुक्त की मनाही आदेश का उल्लंघन करने पर गुन्हे शाखा -2 के पुलिस सिपाही रविंद्र भागवत धुगे की शिकायत पर वकील अंसारी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 142 के तहत भोईवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस नाईक वाघेरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट