बोड़ा सीसीबी शाखा के सामने भूख हड़ताल पर बैठे किसान

बोड़ा ।। राजगढ़ जिले में इन दिनों सहकारिता विभाग के राजगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी आर सरोठिया ने जिले की 140 समितियों की जांच हेतु टीम बनाकर बारीकि से जांच करवा रहे है, लेकिन बोड़ा सीसीबी शाखा की अभीतक कोई ठीक से जांच नही हुई है, बोड़ा सीसीबी शाखा के तहत आने वाली संस्था बोड़ा,मंडावर ,ढाबला,भैसाना,उमरी, हिनोतिया,सुकली समितियो में विगत वर्षों से हो रहे भ्रष्टाचार एवं किसानों के ऋण माफ़ी व बीमा राशि ,खाद्य बीज, घोटाला,वर्ष 2017,2018,2019, 2020 मे बीमा राशि मे भी फर्जीवाड़ा किया गया था,ओर वर्ष 2019 की में कई किसानों को बीमा राशि पर होल्ड लगाकर राशि हड़प ली है, किसानों को अधिक रकबा बढ़ाकर शासन को चुना लगाया,इस प्रकार कैश बुक कि जांच करवाने, व अन्य कई घोटाले को लेकर किसानों की समस्याओं को लेकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग को किसान संतोष सिंह राजपूत सहित सैकड़ों किसान सुबह 11 बजे से भुख हड़ताल पर बैठ गए है, ऐसे में कोई जिम्मेदार अधिकारियों ने आकर किसानों को कोई आश्वासन नही दिया है, ऐसे में इस बीच किसानों के सम्मान में समाजसेवी रघु परमार,मीणा मालवीय, बोड़ा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भगवान सिंह बागड़ी सहित भारतीय किसान यूनियन मैदान में आये है,इधर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर,जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह मीणा, युवा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह मीणा, जिला कोआर्डिनेटर देश की बात फाउंडेशन महेश सिसोदिया बिरम पिपल्या,क़ुरावर युवा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह पटेल तिन्दोनिया ,पचोर ब्लॉक अध्यक्ष बलराम सिंह रुहेला,ब्यावरा ब्लॉक अध्यक्ष राम जगदीश दांगी,हरि पाटीदार ,महेश पाटीदार ,मनीष पाटीदार ,गोविंद विश्वकर्मा ,चंपाराम नायक बालकृष्ण पाटीदार ,कमल राठौर ,जगदीश पाटीदार हंसराज पाटीदार, मुकेश पाटीदार, मिथुन पाटीदार, महेश मण्डलोई,जगदीश वर्मा,प्रह्लाद मंडलोई,इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हड़ताल को समर्थन दिया,वही 3,30 बजे राजगढ़ स्थापना शाखा क्षेत्रीय प्रभारी आर डी एस कुशवाहा ने मौके पर किसानों को जिला महाप्रबंधक डी आर सरोठिया से भोपालः फोन पर चर्चा कर 4 मार्च शुक्रवार तक किसानों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है उसके बाद किसानों को जूस पिलाकर हड़ताल खत्म कराई गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट