अपना पूर्वांचल महा. की बड़ी उपलब्धि पिकअप ड्राप के नाम पर लो.तिलक टर्मिनस रेलवे के बाहर शुरू वसूली हुई बंद

पांच मिनट से अधिक रुकने पर देने पड़ रहे थे पार्किंग शुल्क


मुंबई ।। जिस तरह से हवाई अड्डों पर पार्किंग का समय निर्धारित किया जाता है और अतिरिक्त समय लगने पर वाहनों से शुल्क वसूला जाता है उसी तरह रेलवे ने भी वसूली शुरू की थी।  हालांकि एयरपोर्ट यानी हवाई अड्डों पर जो लोग जाते हैं वह लोग संपन्न वर्ग के होते हैं जबकि रेलवे स्टेशनों पर गरीब और सामान्य वर्ग के लोग जाते हैं।लेकिन अब मध्य रेलवे के एलटीटी टर्मिनस पर रिश्तेदारों को कार से ड्रॉप करने वालों की जेब पर रेलवे की नजर पड़ गई थी और रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट से ज्यादा देर तक रुकने वाले वाहन चालको से पार्किंग के नाम पर वसूली शुरू की गई थी ।जिसके खिलाफ अपना पूर्वांचल महासंघ के अध्यक्ष एड अशोक दुबे ने शिकायत किया था मध्य रेलवे द्वारा जांच करते हुए पिकअप- ड्राप के नाम पर हो रही वसूली बंद कर दी गई है।

बता दे कि मध्य रेलवे  'पांच मिनट से ज्यादा मुफ्त पार्किंग नहीं' योजना की शुरुआत एलटीटी स्टेशन से शुरू की थी। मध्य रेलवे के इस बड़े स्टेशनों से लंबी दूरी की 50 से ज्यादा ट्रेनें रोज आती-जाती हैं। इस स्टेशन पर वाहनों के आवागमन के लिए बड़ा पार्किंग एरिया भी है।जंहा वाहनो को पार्क किया जाता है ।यहां पार्क करने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल किया जाता है ।इसके बावजूद कोरोना के समय मे रेलवे ने अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए  स्टेशनों पर अपने रिश्तेदारों को ड्रॉप करने आने वाले वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क वसूल करना शुरू किया था जिसका ठेका नासिक के झा कंस्ट्रक्शन को दिया गया था।पांच मिनट में कोई भी गाड़ी स्टेशन परिसर से यात्रियों का सामान छोड़ कर बाहर नहीं निकल सकती है। जब सीजन नहीं हैं तब ये हाल है सीजन में कैसे संभव होगा। जिसको लेकर अब नागरिकों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जाने लगीं है। इस संदर्भ में अपना पूर्वांचल महासंघ के तरफ़ से मध्य रेलवे को शिकायत कर इसे तुरंत बंद करने की मांग की गई थी जिसके बाद मध्य रेलवे के तरफ से मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करते हुए ठेका रद्द कर वसूली बंद कर दी गई है। दो मार्च से यह अवैध वसूली पूरी तरह से रोक दिया गया है ।अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष एड अशोक दुबे ने कहा कि अवैध वसूली बंद होने से सामान्य नागरिको से होने वाली लूट पर जहां लग़ाम लगेगा वही गरीब तबके के लोगो ने राहत की सास ली है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट