
योग्यता का हनन समाज व देश के लिए घातक-कुमार चन्द्र भूषण
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 06, 2022
- 382 views
कैमूर -कुदरा ।। प्रखंड के पट्टी गांव स्थित राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश कार्यालय से संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह पत्रकार कुमार चन्द्र भूषण तिवारी के द्वारा रविवार को प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहां गया कि,जातिगत आधार और जातिवादी विचारधारा के साथ ही सत्ता में बने रहने के लिए जातिगत कानूनों के तहत समाज में जहर खोला जा रहा है। योग्यता को दरकिनार कर जातिवादी विचारधारा के तहत देश को कमजोर किया जा रहा है। जो कि बहुत ही गंभीर और सोचनीय विषय है राष्ट्र के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। योग्यता का हनन कर राष्ट्र को समृद्ध नहीं बनाया जा सकता। विश्व शक्ति व विश्व गुरु की श्रेणी पहुंचने के लिए योग्यता की सम्मान जरूरी है। जो कि सभी देशों में किया जाता है। अगर देखा जाए तो विश्व शक्ति अमेरिका अंतरिक्ष कंपनी नासा में भी भारतीय मूल की महिला कल्पना चावला व सुनीता विलियम्स का योगदान रहा है। क्योंकि नासा द्वारा योग्यता का आदर किया गया ना कि अनादर। यदि 97% अंक प्राप्त करने वाले को जगह नहीं दिया जाएगा और जाति के आधार पर 0 अंक पाने वाले को सुविधा देकर आगे बढ़ाया जाएगा तो देश कमजोर ही होगा मजबूत नहीं। यूक्रेन में रूस द्वारा किए गए हमले में भारतीय छात्र कर्नाटक प्रदेश जिला हावेरी रनेबेन्नूर तालुके चालगेरी ग्रामवासी नवीन कुमार शेखरप्पा के पिता ज्ञानगौदर शेखरप्पा द्वारा मीडिया के समक्ष यह खुलकर कहा गया, कि हमारे बेटे का कातिल रूस और यूक्रेन नहीं बल्कि हमारे देश का शिक्षा नीति। यह हमारे देश के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। सत्ता में बने रहने के लिए राष्ट्र के नायक खलनायक बनकर योग्यता का बलात्कार कर रहे हैं।इससे देश कमजोर हो रहा है 30 अंक वाला शिक्षक कभी भी 60 अंक वाला छात्र पैदा नहीं कर सकता। मैं अपने देश के युवा पीढ़ी से आग्रह करता हूं कि समाज हित देश हित व राष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए आप सभी आगे आएं जातिवादी विचारधाराओं को परित्याग करते हुए। जातिवादी कानूनों के खात्मा हेतु गलत नीतियों का विरोध करें तभी देश का विकास संभव है।
रिपोर्टर