अभिनेत्री सलमा आघा ने सामाजिक मुद्दों को लेकर केंद्रीय समाज कल्याण राज्यमंत्री रामदास आठवले से की मुलाकात

मुंबई।  अभिनेत्री व मशहूर गायिका सलमा आगा  व आरपीआई नेता किशोर मासूम ने आज केंद्रीय समाज कल्याण राज्य मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की। महाराष्ट्र में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र व अनाथ आश्रम में चल रही अनियमताओ व व्याप्त समस्याओं को लेकर श्री आठवले को अवगत कराया। बता दें सलमा आगा बीइंग मदर स्टैंड यूनाइटेड ट्रस्ट भी चलाती हैं। अभिनेत्री सलमा आगा ने बताया कि महाराष्ट्र में चल रहे कई नशा मुक्ति केंद्रो में धाधलेबाजी चल रही है। वहा पर नशा मुक्त कराए जाने के नाम पर भारी पैमाने पर नवयुवकों का मानसिक शोषण किया जा रहा है।

कुछ निजी नशा मुक्ति सेंटर इन्हे व्यवसाय के तौर पर चला रहे हैं।अभिनेत्री सलमा आगा ने इस तरफ विशेष ध्यान देने का निवेदन किया।

इसके साथ ही अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों को गोद लिए जाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए चर्चा की। इन सभी विषयों को ध्यान से सुनने के बाद श्री रामदास आठवले ने संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही दिल्ली में मंत्रालय में शीघ्र ही एक मीटिंग आयोजित कर इन सभी मसलों पर अधिकारियों से चर्चा कर हल निकालने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट