तालाब में डूबने से युवक की मौत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Mar 20, 2022
- 422 views
बरसठी ।। बरसठी थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव में तालाब में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें की भगौती प्रसाद सरोज पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर सरोज उम्र 35 वर्ष दोपहर करीब 1:00 बजे गांव में ही तालाब किनारे सौच के लिए गया था। जहां तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। भगौती प्रसाद के तीन बच्चे हैं। जिनमें दो लड़की एक 12 वर्ष का लड़का है। घर वालों के अनुसार भगौती प्रसाद को पहले से कभी कभी चक्कर भी आता था शायद आज भी चक्कर आया होगा और वह तालाब में शौच करते वक्त गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। जब तक लोग यह जान पाते कि तालाब में भगौती प्रशाद गिरा है और उसे निकालते तब तक बहुत देर हो चुकी थी।लोगो ने शव को बाहर निकाला।शव को देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है वही घटना के पश्चात बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम मौके स्थल पर पहुचे और उन्होंने शव को कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टर