एनएसयूआई के एस.के.एम.यू कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा ने देवघर के ए. एस. कॉलेज का किया भ्रमण

झारखंड ।। देवघर में सोमवार को कांग्रेस छात्र संग़ठन एनएसयूआई के द्वारा सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई के विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल ने एस.के.एम.यू अंतर्गत देवघर के ए. एस. कॉलेज का भ्रमण किया एंव कॉलेज के कक्षाओं में जाकर छात्र/छात्राओं से उनकी समस्याओं को जाना तथा उसके जल्द से जल्द निवारण के लिए एनएसयूआई के द्वारा त्वरित पहल किया गया एंव कुछ समस्याओं को शीघ्र हल कर दिया गया एंव कुछ समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एनएसयूआई के विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल योजना बनाकर विश्वविद्यालय तक पंहुचा कर इसको समाधान करने का काम कर रहे है ताकि छात्रों/छात्राओं की समस्याओं को दूर किया जाये तथा छात्र सफलतापूर्वक अपने पढाई को पूरा सके।वही सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन की ओर से सभी छात्रों को आश्वाशन दिया की एनएसयूआई उनकी छोटी से बड़ी हर समस्या के निराकरण के लिए तत्पर है उनकी हर समस्या का एनएसयूआई कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक ले जाकर उसका समाधान करेगी।मौक़े पर मुख्य रूप से सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वर्मा,मनीष कुमार,सैफ दानिश,सुनील यादव,ए.एस. कॉलेज उपाध्यक्ष सौरव राउत,कॉलेज सचिव आर्दर्श केशरी,सचिव आदित्य केशरी,अश्विनी सिंह,हिमांशु रंजन,कुंदन यादव,सौरव यादव,मनोहर टुडु,समीर केशरी,मयंक कुमार,सिकंदर आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट