सरकार द्वारा अनुदानित स्कूल के दो क्लर्क रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 30, 2022
- 623 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नागांव सलामतपुरा स्थित शासकीय अनुदानित आयेशा सिद्दीका गर्ल्स उर्दू प्राथमिक स्कूल में कार्यरत क्लर्को ने डोनेशन के नाम पर विद्यार्थियों के अभिवाहको से रिश्वत मांगने पर नवीं मुंबई की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम स्कूल के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गैबीनगर में टेलर की दुकान चलाने वाले रेहान मोहम्मद इसाहक अंसारी (43) ने अपने भाई की पांच वर्षीय लड़की समरा फतिमा अंसारी का आयेशा सिद्दीका गर्ल्स उर्दू प्राथमिक स्कूल में जुनियर के.जी.में प्रवेश दिलाने गये थे। स्कूल में कार्यरत क्लर्क श्रीमति तेहसीन मोहिद अहमद मोमिन (36) व अकील मलिक शेख (52) ने स्कूल में प्रवेश देने के नाम पर 9 हजार रुपये की रिश्वत मांग की। जिसकी शिकायत रेहान अंसारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल दोपहर में स्कूल के दोनों क्लर्को को 9 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। शांतिनगर पुलिस ने शिकायतकर्ता रेहान की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भष्ट्राचार प्रतिबंधक अधिनियम सन 1988 ( संशोधन 2018) के कलम 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच नवी मुंबई की एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस उप अधिक्षक श्रीमति ज्योति देशमुख कर रही है।
रिपोर्टर