एक श्याम खाटू वाले के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

तलेन ।। नगर में एक शाम खाटू वाले के नाम विशाल भजन संध्या  श्री श्याम परिवार मंडल तलेन के तत्वधान में आयोजित हुई  इस चतुर्थ वार्षिक उत्सव भजन संध्या में  हजारों की संख्या में श्याम प्रेमियों की मौजूदगी रही। कीर्तन में खाटू श्याम बाबा की अखंड ज्योत, बाबा का आलोकित श्रृंगार, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा व छप्पन भोग लगाया गया।

बाबा खाटू के भजन संध्या में प्रसिद्घ गायक विशाल शैली पटियाला , दुर्गा गामड , सतीश अग्रवाल जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। कीर्तन रात  9 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा। इसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में महिला, पुरुष, बच्चे हजारों की संख्या में शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट