बहुरंगी गतिविधियों के साथ मनाया गया राजगढ़ नगर गौरव दिवस

राजगढ़ ।। राजगढ़ नगर का पहला गौरव दिवस का आयोजन गुड़ी पड़वा, चैती चांद पर्व के अवसर पर बहुरंगी गतिविधियों के साथ मनाया गया। गौरव दिवस का शुभारंभ 02 अप्रैल 2022 को प्रातः 06ः15 बजे सूर्यादय के साथ ही नेवज नदी की मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना, आरती और सूर्य को जल अर्पित कर किया गया। इस दौरान भारतीय संस्कृति के में पीले पारिवारिक परिधान पहनकर विधायक श्री बापू सिंह तंवर, पूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मा, श्री हरिचरण तिवारी तथा श्री प्रताप सिंह मंडलोई, श्री साकेत शर्मा, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री झुही गर्ग, विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख, शहर के नागरिक, ब्रह्माकुमारीज और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने नेवज नदी की पूजा और आरती की तथा सूर्य को जल अर्पित किया। 

छोटे पुल नेवज तट पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभीजनों को हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा एवं चैती चांद पर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी। 

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने राजगढ़ नगर की जीवनदायनी नदी को स्वच्छ, नदी के घाट, किनारे और सुंदर बनाए रखने सभी को संकल्प दिलाया तथा जय म्हारो राजगढ़-जय नेवज मैया के उद्घोष के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

गौरव यात्रा का हुआ आयोजन

राजगढ़ नगर गौरव दिवस के अवसर पर शहर की महिलाओं और पुरुषों द्वारा मानस भवन पारायण चौक से गौरव यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर गौरव यात्रा मार्ग पारायण चौक से बिरसा मुंडा चौराहा से राजमहल तक शामिल हुई। ब्रह्मकुमारीज द्वारा भारत माता को प्रदर्शित करते झांकी निकाली गई। गौरव यात्रा मार्ग पर यात्रा में शामिल महिलाओं-पुरुषों पर स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्पों की वर्षा की गई तथा जगह-जगह शीतल पेयजल एवं शरबत वितरण किया गया। 

भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

गौरव दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए वॉल पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में 20 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता के विजयी छात्रों में प्रथम पुरूस्कार कविता कंवर, द्वितीय पुरूस्कार तनु नागर तथा तृतीय पुरूस्कार पाने वालो में संयुक्त रूप से अदिति बिसोरिया और हर्षी शर्मा शामिल रहे।

इसी प्रकार वाल पेटिंग में रिद्धी विजय, अदिति तथा जय सोलंकी को संयुक्त रूप से प्रथम पुरूस्कार, अंबिका सोनी, हिन्दवि नामदेव, लोकेश सोनी तथा अष्विन सूर्यवंशी को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरूस्कार तथा कु. सानिया मलिक को तृतीय पुरस्कार के लिये चयन किया गया। 

बाद में राजगढ़ नगर के विकास में 2040 में कैसा हो राजगढ़ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में श्री रघुनंदन शर्मा, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री यू.एस. लखनोद, श्री मनोज हाड़ा, श्री साकेत शर्मा, श्री गरीश शर्मा सहित शहर के प्रबुद्धजन शामिल हुए एवं राजगढ़ नगर का भविष्य में विकास की दृष्टी से अपने-अपने विचार रखें।  

साथ ही गौरव दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न वार्डो की महिलाओं ने अपने-अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोलियां बनाई और तोरन से घरों की साज-सज्जा की, विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 छात्रों को मोहन पुरा डेम का भ्रमण भी कराया गया एवं तकनीकि जानकारियों से उनका ज्ञानवर्धन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट