
मृतक मानसिंह की हत्या के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर किया चक्का जाम
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 03, 2022
- 865 views
तलेन ।। तलेन थाना क्षेत्र के गांव बावड़ी खेड़ा में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा कुछ दिन पहले मानसिंह गोस्वामी निवासी बावड़ी खेड़ा के साथ मारपीट की गई थी जिससे इलाज के दौरान मानसिंह गोस्वामी पिता रतन सिंह गोस्वामी की भोपाल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। उसके बाद ग्रामीण जनों ने मृतक का शव तलेन थाने में रखकर थाना का घेराव भी किया था तथा आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। तब पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त कर मृतक मानसिंह का दाहा संस्कार किया था। लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं होने के कारण रविवार को गोस्वामी समाज व श्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद द्वारा तलेन थाने के सामने धरने पर बैठे कर 1 घंटे का समय दिया था की दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए । 1 घंटे के बाद भी fir दर्ज नही होने पर रोड पर चक्का जाम करने बैठ गए। जिसमें पुरुषों के साथ महिला भी शामिल हुई ।चक्का जाम के दौरान एक बालिका बेहोश हो गई खबर लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर