"12 वर्ष से 14 वर्ष की बच्चों को लगाया जा रहा है कार्बोवेक्स l"

वाराणसी : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विकास खंड सेवापुरी के समस्त विद्यालयों पर 12 से 14 वर्ष के  बच्चों को भयंकर बीमारी को जड़ से समाप्त करने की मुहिम को प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी के संकल्प कार्य को आगे बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश में टीकाकरण किया जा रहा है l सेवापुरी विकास क्षेत्र के समस्त मान्यता प्राप्त , परिषदीय विद्यालय ,सहायता प्राप्त विद्यालय में 1 जनवरी सन 2008 से 30 अप्रैल सन 2010 के जन्म तिथि रखने वाले बच्चे , छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर ,मेडिकल ऑफिसर , ए० एन ०एम०,सी एच ओ ने टीकाकरण कर भयंकर बीमारी से निजात दिलाने का काम बहुत ही ईमानदारी लगन के साथ निभा रहे हैं l आध्या शंकर बालिका विद्यालय- पूरा शिव के 51 छात्रों में 23 छात्रों  को वैक्सीन लगा, सर्वोदय विद्या मंदिर लखनसेनपुर में 75 में से 30 छात्रों को कार्बोवेक्स लगा , पीपीएस काशी स्कूल ऑफ लर्निंग में छात्रों को टीकाकरण किया गया l

  वही सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में पुरंदरपुर- गोराई मै कुल 41 नामांकित बच्चे में 33 बच्चों को टीकाकरण किया गया l स्वास्थ्य केंद्र- सेवापुरी के  डॉक्टर -युवराज सिंह (मेडिकल ऑफिसर ) ,डॉक्टर- रवि सिंह, सी० एच ० ओ ० ( सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ) -विपिन बिहारी ,आरबीएसके- बिंदु कुमारी और आशा -उषा देवी ने बच्चों का टीकाकरण किया l और  मेडिकल ऑफिसर युवराज सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया l 

विद्यालय के प्रबंधक -श्री राजेश कुमार शर्मा ने छात्रों को टीकाकरण और प्रदेश को बीमारी से मुक्त करने का बीड़ा उठाने वाले और प्रदेश को सन्मार्ग और विकास की तरफ अग्रेषित करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी को हृदय से आभार और धन्यवाद दिया l 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट