यात्रियों को लूटने वाले तीन लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

कल्याण ।। लोकल ट्रेन से उतरकर पैदल जा रहे यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले एक गिरोह के तीन लूटेरों को रेलवे की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों पर चोरी, डकैती, लूटपाट और अपहरण जैसी कई संगीन अपराध दर्ज है। 

जीआरपी क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अरशुद्दीन शेख के अनुसार पिछले दिनों अज्ञान अंकुश राठौड़, वेदांत संदीप आंबवणे एवं आदित्य विजय दास नामक लूटेरों ने ऐरोली-ठाणे के बीच एक यात्री को चाकू का धाक दिखाकर उसे जबरन गाड़ी में बिठाया और उसके एटीएम से पैसे निकलवाकर ले लिए। इसके पहले उक्त आरोपियों ने मोबाइल, सोने की चेन एवं मनीपर्स आदि लूट लिया था। क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी पुटेज और मुखबिर द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर जांच करते हुए अज्ञान, वेदांत और आदित्य नामक तीनों लूटेरों को गिरफ्तार किया कर लिया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी पनवेल के रहने वाले है और इनपर चोरी, डकैती एवं लूटपाट जैसे अनेकों संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाने में जुटी है कि अभी तक यह लोग कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट