देवीपुर प्रखंड अंतर्गत बलराडीह गांव में निकाली गई भव्य कलशयात्रा

रिपोर्टर- अरविन्द यादव

झारखंड ।। देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत टट्टियों पंचायत के बलरायडीह गांव में 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले श्रीराम कथा महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है वही शनिवार को दिन हज़ारों कि संख्या में महिलाएं एवं कन्या और छोटी- छोटी बच्चियों ने सज- धज कर लाल वस्त्रों को धारण कर रामनाम का दूपटा ओढ़कर गाने बाजे के साथ नावाडीह जोरिया से वहीं पुरोहित विजय पाण्डेय द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर  कलश में जल भर कर हजारों संख्या लोगों की मौजूदगी में बलराडीह गांव यज्ञ स्थल पर लाया गया इस मौके पर यज्ञ समिति के संचालक शंकर यादव मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट